Coronavirus : Chennai 200 शवों को लेकर सस्पेंस, सरकार ने दिए जांच के आदेश | वनइंडिया हिंदी

2020-06-11 562

Corona virus (infection of the country is increasing continuously. Thousands of people are getting caught by this dangerous virus every day, while hundreds of people are dying. Meanwhile, in the capital of Tamil Nadu Chennai, 200 dead There have been doubts about the situation. It is being claimed that they all died from Corona, but they are not named in the list of the state government. This has caused a stir.

कोरोना वायरस ( का संक्रमण देश भर में लगातार बढ़ता ही जा रहा है. हर रोज हजारों लोग इस खतरनाक वायरस की चपेट में आ रहे हैं, जबकि सैकड़ों लोगों की मौत हो रही है. इस बीच तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में 200 शवों को लेकर संदेह के हालात बन गए हैं. दावा किया जा रहा है कि इन सबकी मौत कोरोना से हुई, लेकिन राज्य सरकार की लिस्ट में इनके नाम नहीं है. जिससे हड़कंप मच गया है।

#Coronavirus #Chennai #TamilNadu